नयी दिल्ली , दिसंबर 15 -- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकी हमले में सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है जिसमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) / द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) आतंकवादी संगठन भी शामिल है। एनआईए ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।

जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष सोमवार को दायर 1,597 पन्नों की चार्जशीट में पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और मामले में सहायक सबूतों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। इसमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी/टीआरएफ पर पहलगाम हमले की योजना बनाने, सुविधा देने और इस षड़यंत्र को अंजाम देने में उसकी भूमिका के लिए एक कानूनी इकाई के रूप में आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के इस हमले में धर्म आधारित लक्षित हत्याएं की गईं थी जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारा गया था।

इसमें पाकिस्तानी हैंडलर आतंकवादी साजिद जट्ट का नाम भी आरोपी के रूप में शामिल है। चार्जशीट में उन तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें घातक आतंकी हमले के हफ्तों बाद जुलाई में श्रीनगर के दाचीगाम में ऑपरेशन महादेव के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। तीनों की पहचान फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है।

दोनों आतंकी संगठन के साथ साथ ऊपर बताए गए चार आतंकवादियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023, शस्त्र अधिनियम, 1959 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं। चार्जशीट में एनआईए ने आरोपियों के खिलाफ भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए दंडात्मक धारा भी लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित