नयी दिल्ली , दिसंबर 04 -- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को अवैध हथियारों और गोला बारुद की तस्करी के मामलों में तीन राज्यों में कई जगहों पर तलाशी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

एजेंसी की 22 टीमों ने बिहार के नालंदा, शेखपुरा और पटना ज़िलों में सात जगहों, उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले में 13 जगहों और हरियाणा के कुरुक्षेत्र ज़िले में दो जगहों पर एक साथ तलाशी ली।

टीमों ने तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अलग-अलग बोर के हथियार और गोला-बारूद, एक करोड़ रुपये से ज़्यादा नकदी, कई डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिनमें आपत्तिजनक डेटा था, नकली और संदिग्ध पहचान वाले दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक दस्तावेज ज़ब्त किए।

एनआईए ने तलाशी के बाद पटना से शशि प्रकाश, शेखपुरा से रवि रंजन सिंह, और कुरुक्षेत्र से विजय कालरा और कुश कालरा को अवैध गोला-बारूद की तस्करी, बिक्री और खरीद में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया।

एजेंसी की जांच के मुताबिक इस मामले में गोला-बारूद हरियाणा से उत्तर प्रदेश में तस्करी किया जा रहा था, और फिर साज़िश के तहत बिहार और देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचाया जा रहा था।

यह मामला इस साल जुलाई में बिहार में शुरू हुआ था, जहां स्थानीय पुलिस ने तलाशी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित