श्रीगंगानगर , जनवरी 04 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे में स्थित राठीखेड़ा चक पांच आरके में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के संबंध में प्राप्त आपत्तियों को दृष्टिगत रखते हुए फैक्ट्री से होने वाले संभावित भू-जल प्रदूषण एवं पर्यावरणीय प्रभावों की जांच के लिए गठित पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने रविवार को क्षेत्र का दौरा किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समिति में सदस्य एवं राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता अरविन्द अग्रवाल, भू-जल विभाग के मुख्य अभियंता सूरजभान, केन्द्रीय भू-जल प्राधिकरण के वैज्ञानिक शैलेंद्र सिंह और अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना शामिल थे।

सूत्रों ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा फैक्ट्री स्थल का मौका निरीक्षण किया गया और फैक्ट्री परिसर में स्थित बोरवेलों से भू-जल नमूने एकत्रित किए गए। इसके साथ ही भू-जल स्तर का मापन भी किया गया। फैक्ट्री के आसपास स्थापित ट्यूबवेलों से भी भू-जल नमूने एकत्र करके भू-जल स्तर का परीक्षण किया गया। इसके उपरांत उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय, टिब्बी में संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक करके उनकी आशंकाओं एवं आपत्तियों को विस्तार से सुना। समिति के सदस्यों ने बताया कि संघर्ष समिति की मांगों के संबंध में आवश्यक तकनीकी एवं वैज्ञानिक परीक्षण करके तथ्यात्मक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 12 दिसम्बर को संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में उच्च स्तरीय समिति गठित करने पर सहमति बनी थी, जिसके पश्चात 16 दिसम्बर को समिति का गठन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित