नयी दिल्ली , अक्टूबर 18 -- ग्रीस के एथेंस स्थित मलाकासा शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप शॉटगन 2025 के समापन के एक दिन पहले अनुभवी ट्रैप निशानेबाज ज़ोरावर सिंह संधू का शानदार कांस्य पदक मुख्य आकर्षण रहा। ज़ोरावर चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट थे और इस पदक के साथ, उन्होंने दिसंबर में दोहा में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन, ट्रैप मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दोनों भारतीय जोड़ियां पदक मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं। एशियाई चैंपियन नीरू ढांडा और रजत पदक विजेता भवनीश मेंदीरत्ता ने 150 में से कुल 137 शॉट लगाकर 25वां स्थान हासिल किया, जबकि ज़ोरावर और आशिमा अहलावत ने भी समान स्कोर बनाकर 28वां स्थान हासिल किया।

ट्रैप पुरुष वर्ग के फ़ाइनल में, 48 वर्षीय ज़ोरावर ने संयम और अनुभव के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में संयमित और साहसी प्रदर्शन किया और 31 के अंतिम स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया, जबकि संधू ने क्वालीफिकेशन राउंड में 125 में से 122 के प्रभावशाली स्कोर के साथ क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता में शामिल अन्य भारतीय, भवनीश मेंदीरत्ता 114 हिट के साथ 75वें स्थान पर रहे, जबकि विवान कपूर 116 हिट के साथ 50वें स्थान पर रहे।

महिला ट्रैप स्पर्धा में, आशिमा अहलावत, नीरू ढांडा और कीर्ति गुप्ता ने भाग लिया। आशिमा और नीरू दोनों ने 109 के समान स्कोर के साथ अपने अभियान का अंत किया और क्रमशः 40वें और 43वें स्थान पर रहीं। कीर्ति गुप्ता ने अपने पांच राउंड में 101 हिट बनाए और 62वें स्थान पर रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित