नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शॉटगन निशानेबाज एथेंस, ग्रीस में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप शॉटगन 2025 में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। यह प्रतियोगिता 8 से 19 अक्टूबर तक ग्राजधानी के मालाकासा शूटिंग रेंज में आयोजित की जाएगी। कुल पांच पदक स्पर्धाएँ - पुरुष और महिला ट्रैप व स्कीट, साथ ही ट्रैप मिक्स्ड टीम इवेंट-जो सभी ओलंपिक इवेंट हैं, सात दिनों तक चलेंगी। प्रतियोगिता की शुरुआत 10 अक्टूबर, 2025 से होगी।
कुल 68 संघों के 406 खिलाड़ी 518 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे, जिनमें छह मौजूदा ओलंपिक पदक विजेता भी शामिल हैं। भारत ने 12 सदस्यीय दल भेजा है जिसमें एशियाई चैंपियंस - पुरुष स्कीट में अनंतजीत सिंह नरूका और महिला ट्रैप में नीरू धांडा - शामिल हैं। हाल ही में समाप्त शिमकेंट एशियन चैम्पियनशिप के पुरुष ट्रैप रजत पदक विजेता भवनीश मेन्दिरत्ता और महिला ट्रैप कांस्य पदक विजेता आशिमा अहलावत भी टीम का हिस्सा हैं। अनुभवी ज़ोरावर सिंह संधू (पुरुष ट्रैप) और मेराज अहमद खान (पुरुष स्कीट) भी इस दल में शामिल हैं।
भारत के लिए यह चैम्पियनशिप शूटिंग खेल में अपनी बढ़ती ताकत को और मजबूत करने का अवसर है। ओलंपिक इवेंट्स में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में जागरेब में पुरुष ट्रैप में मानवजीत सिंह संधू द्वारा जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक है।
पुरुष स्कीट में कुल 121 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस इवेंट में विश्व नंबर 1 अमेरिका के क्रिश्चियन इलियट भी शामिल होंगे, जिन्होंने इस वर्ष ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण और लीमा में रजत जीता। भारत की ओर से एशियाई चैंपियन अनंतजीत सिंह नरूका, भवतेग सिंह गिल और मेराज अहमद खान देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
महिला स्कीट में भी मुकाबला बेहद कड़ा होगा, जिसमें 63 निशानेबाज़ शामिल होंगी।
मेज़बान ग्रीस की ओर से विश्व नंबर 6 एमैनोएला कात्ज़ौराकी, जो बाकू विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता हैं, घरेलू दर्शकों के सामने चुनौती पेश करेंगी। भारत की ओर से ओलंपियन रायज़ा ढिल्लों, गनेमत सेखों और परीनाज धालीवाल चुनौती संभालेंगी।
पुरुष ट्रैप में 141 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें मौजूदा विश्व चैम्पियन क्रोएशिया के जियोवानी सर्नोगोराज़, 2023 विश्व चैम्पियनशिप के रजत विजेता स्लोवाकिया के मारियन कोवाचोसी और कांस्य विजेता कुवैत के खालिद अल-मुधाफ शामिल हैं। भारत से भवनीश मेन्दिरत्ता, विवान कपूर और ज़ोरावर सिंह संधू हिस्सा लेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित