नयी दिल्ली , जनवरी 04 -- एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने एशियाई खेल 2026 के लिए अपने क्वालिफाइंग के नये मानक जारी किये हैं।
जापान के आइची-नागोया में 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक एशियाई खेल होने हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अब भारतीय टीम में जगह बनाने एथलीटों को मुश्किल लक्ष्य तय करना होगा।
एएफआई के शनिवार को जारी किये गये नये मानकों के अनुसार पुरुषों की 100 मीटर, पुरुषों के पोल वॉल्ट, पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर रिले और महिलाओं की मैराथन स्पर्धा में, भारतीय एथलीटों को सीधे क्वालिफिकेशन हासिल करने के लिए मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
अनीमेश कुजूर और देव मीना के नाम अभी पुरुषों की 100 मीटर (10.18सेकेंड) और पोल वॉल्ट (5.40मी) स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं। ये दोनों रिकॉर्ड पिछले साल बने थे।
एएफआई ने आइची-नागोया 2026 के लिए पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा का क्वालिफाइंग मानक 10.16 सेकेंड रखा है, जबकि पोल वॉल्ट का मार्क बढ़ाकर 5.45 मीटर कर दिया गया है।
इसकी तुलना में, हांगझोऊ एशियन गेम्स 2023 के लिए पुरुषों की 100 मीटर का क्वालिफाइंग स्टैंडर्ड 10.19 सेकेंड तथा पोल वॉल्ट का मार्क 5.40 मीटर था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित