पटना , नवंबर 29 -- बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा कि एड्स पर सामुदायिक जागरूकता एवं इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
श्री पांडेय ने आज बयान जारी कर कहा कि एड्स के प्रति सटीक एवं सम्पूर्ण जन-जागरूकता ही इसके रोकथाम की कुंजी मानी जाती है। इसी दिशा में विश्व एड्स दिवस यानी एक दिसंबर, 2025 के अवसर पर बिहार में एचआईवी/एड्स के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर रेड रिबन वॉक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम जागरूकता है और सरकार समाज में सही जानकारी पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
मंत्री ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर आयोजित होने वाली वॉक, ईको पार्क पटना से शुरू होकर विकास भवन स्थित रेड क्रॉस भवन से होकर विधानसभा, होटल चाणक्य एवं अरविंद ब्लॉक होते हुए निर्धारित मार्ग पर निकलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं युवा संगठनों से प्रत्येक जगह 25 प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। युवाओं से इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया है।
श्री पांडेय ने कहा कि रेड रिबन वॉक का मुख्य उद्देश्य एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करना, आम लोगों को सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना तथा एचआईवी की रोकथाम और उपचार संबंधी जानकारी को व्यापक रूप से फैलाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं जैसे निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में सदैव गंभीर एवं तत्पर रही है।
मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित रेड रिबन वॉक समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाएगी और विशेषकर युवाओं के बीच एड्स के प्रति सही जानकारी पहुंचाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आम जनता से इस जागरूकता अभियान में सहयोग की अपील करता है, जिससे एड्स से जुड़े भ्रम, भेदभाव और गलत धारणाओं को समाप्त किया जा सके। सरकार का लक्ष्य कि "जागरूकता ही बचाव" का संदेश बिहार के हर जिले और हर समुदाय तक प्रभावी रूप से पहुंचे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित