चंडीगढ़ , अक्टूबर 11 -- हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) वाई पूरण कुमार की आत्महत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश और देश के सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा के इतने वरिष्ठ अधिकारी को भी न्याय नहीं मिल सकता, तो आम नागरिक किससे उम्मीद रखेगा।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि "आईआईएम अहमदाबाद से पढ़े, आईपीएस में उच्च रैंक से आए, एडीजीपी स्तर के अधिकारी को अगर जातिगत और व्यवस्थागत भेदभाव झेलना पड़े और अंततः उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़े, तो यह राज्य की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।"उन्होंने आरोप लगाया कि वाई पूरण कुमार की मृत्यु के बाद बिना परिवार की सहमति के उनका शव सेक्टर-16 से पीजीआई ले जाया गया, जो एक गंभीर अपराध है। श्री सुरजेवाला ने कहा कि "क्या अब सरकार दो बेटियों को अपने पिता के अंतिम दर्शन का अधिकार भी नहीं देना चाहती?"उन्होंने सवाल उठाया कि एक एडीजीपी रैंक के अधिकारी को मंदिर में दर्शन करने या पिता की मृत्यु पर घर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई। यह सब व्यवस्थागत भेदभाव का परिणाम है। श्री सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को तुरंत जवाब देना चाहिए और वाई पूरण कुमार को न्याय दिलाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित