अमृतसर , नवंबर 03 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के वार्षिक चुनाव के दौरान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को लगातार पांचवीं बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में आम अधिवेशन के दौरान अघ्यक्ष पद के लिए एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का नाम पूर्व अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन अलविंदरपाल सिंह पखोके ने किया। एडवोकेट धामी के मुकाबले में मिठू सिंह काहनेके का नाम सुरिंदर सिंह भुलेवाल राठां ने प्रस्तावित किया। उनके नाम का समर्थन बीबी परमजीत कौर लांडरां और अमरीक सिंह शाहपुर ने किया। सत्र के दौरान हुए चुनाव में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कुल पड़े 136 वोटों में से 117 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे मिट्ठू सिंह काहनेके को 18 वोट मिले, जबकि एक वोट रद्द हो गया।

सत्र के दौरान सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य उपस्थित थे।

आम सत्र के दौरान, रघुजीत सिंह विर्क को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बलदेव सिंह कल्याण को कनिष्ठ उपाध्यक्ष और शेर सिंह मांडवाला को महासचिव चुना गया। इसके अलावा चुनी गयी 11 सदस्यीय अंतरिम समिति में सुरजीत सिंह गढ़ी, सुरजीत सिंह तुगलवाल, सुरजीत सिंह कंग, गुरप्रीत सिंह झब्बर, दलजीत सिंह भिंडर, बीबी हरजिंदर कौर, बलदेव सिंह कायमपुर, मेजर सिंह ढिल्लों, मंगविंदर सिंह खापरखेड़ी, डॉ. जंग बहादुर सिंह राय और मिट्ठू सिंह काहनेके शामिल हैं।

अध्यक्ष चुने जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एडवोकेट धामी ने कहा कि राष्ट्र सेवा गुरु साहिब के आशीर्वाद से मिली है, जिसे वह गुरु साहिब की इच्छा के अनुसार निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की पहली प्राथमिकता श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी के 350वें शताब्दी समारोह को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करना है। उन्होंने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को देखते हुए और अधिक सरायों के निर्माण के लिए शुरू किये जा रहे कार्य को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और समूचे नेतृत्व के साथ-साथ शिरोमणि कमेटी सदस्यों का उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि वह पंथक कार्यों के लिए पूरी लगन से प्रयास करते रहेंगे।

इस अवसर पर एडवोकेट धामी ने भावी प्राथमिकताओं पर बात करते हुए कहा कि धार्मिक प्रचार-प्रसार के क्षेत्र के साथ-साथ मानव कल्याण कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चल रहे केंद्रों के नियमों में संशोधन कर उनका और विस्तार किया जायेगा। वर्तमान में चूंकि प्रशासनिक सेवाओं में सिख युवाओं की भागीदारी राष्ट्रीय हितों के लिए आवश्यक है, इसलिए एसजीपीसी द्वारा संचालित प्रशासनिक सेवा केंद्रों को और सुदृढ़ किया जायेगा। एसजीपीसी के स्कूलों/कॉलेजों में एनडीए के लिए प्रारंभिक तैयारियां पहले से ही की जा रही हैं, अब इसके लिए बहादुरगढ़ में चल रही अकादमी का भी विस्तार किया जायेगा। एडवोकेट धामी और अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और गुरु साहिब का शुक्रिया अदा किया, जहां मुख्यग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने उन्हें गुरु बख्शीश सिरोपा भेंट किया। इसके बाद शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने अपने पद का कार्यभार संभाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित