अमृतसर , नवंबर 06 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को यहां दल बाबा बिधि चंद संप्रदाय के प्रमुख बाबा अवतार सिंह सुरसिंह वाले से मुलाकात की और नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत शताब्दी के कार्यक्रमों पर चर्चा की। एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने कहा कि सिख पंथ में कौम के हर संगठन का बहुत सम्मान है और पंथ के प्रतिनिधि संगठन के मुख्य सेवक होने के नाते सभी के साथ समन्वय स्थापित करना उनकी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सिख पंथ और निहंग सिंह संगठनों ने हमेशा पंथ की उन्नति के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए पंथिक एकता के साथ काम करना समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है और एसजीपीसी सिख धर्म के प्रचार-प्रसार और पंथिक कार्यों के लिए सभी का सहयोग लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित