अमृतसर, सितंबर 27 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने शनिवार को अजनाला के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया तथा संप्रदाय बाबा दर्शन सिंह कुल्ली वाले द्वारा करवाए जा रहे बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया।

एडवोकेट धामी ने दयाल भट्टी गांव के जयमल सिंह को शिरोमणि समिति की ओर से 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की, जिनका घर पूरी तरह से नष्ट हो गया था। उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ से व्यापक नुकसान हुआ है, जिसके कारण कई लोगों के घर ढह गए हैं। शिरोमणि कमेटी, सिख संस्थाओं और संप्रदायों सहित विभिन्न संगठन और समाज पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने सामाजिक मजबूती के लिए बाबा गुरदेव सिंह कुल्ली वाले के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जब तक हालात सुधर नहीं जाते, शिरोमणि कमेटी जरूरतमंदों की मदद करती रहेगी।

ज्ञानी रघबीर सिंह ने सिख संस्थाओं की सेवा को सिख परंपरा का गौरव बताते हुए कहा कि संगत के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए घर बनाने का बाबा गुरदेव सिंह कुल्ली वाले का काम सराहनीय है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए था लेकिन ऐसा कहीं नजर नहीं आ रहा।

बाबा दर्शन सिंह कुल्ली वाले संप्रदाय की ओर से भाई गुरजीत सिंह ने सेवा कार्य में महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और ज्ञानी रघबीर सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संप्रदाय का लक्ष्य 100 जरूरतमंद परिवारों के लिए मकान तैयार करना है, जिनमें से कई का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित