कौशांबी , नवबर 21 -- उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार बम विस्फोट की घटना के बाद आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने सभी मदरसों की निगरानी बढ़ाते हुए विस्तृत जानकारी संकलित करने के लिए कहा है।
सूत्रों के अनुसार कौशांबी में 58 मदरसे संचालित है जिनमें से 54 मान्यता प्राप्त व चार गैर मान्यता प्राप्त है।
एटीएस ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के माध्यम से इन मदरसों में पंजीकृत छात्रों के नाम अभिभावकों और कार्यरत मौलवियों के नाम पता के अलावा मदरसा के प्रबंधक प्रधानाचार्य के नाम पता मोबाइल नंबर की सूची अविलंब मांगी है। इस क्रम में मदरसों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित