नोएडा , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 71 स्थित फेस थर्ड थाना पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गिरोह का गुरुवार को खुलासा किया।

पकड़े गए शातिर आरोपियों द्वारा एटीएम बूथ के अंदर कार्ड बदलकर धोखाधड़ी और ठगी की वारदात को अंजाम देकर अपने शौक पूरे करते थे पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को पकड़ा है,जिनके द्वारा गत 12 अक्टूबर को नोएडा में ऐसे ही एक धोखाधड़ी ठगी को अंजाम दिया गया था, जिसकी शिकायत पुलिस को थाना क्षेत्र से लगातार मिल रही थी, जिसके तलाश में पुलिस लंबे समय से गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में जुटी हुई थी कई महीनों से लगातार पुलिस टीम अलग जगहों पर तलाशी छानबीन कर रही थी जिसके क्रम में पुलिस की इंटेलीजेंस यूनिट के सहयोग से गैंग को धर दबोचा।

जानकारी अनुसार नोएडा सेक्टर 63,64,65,67 के आसपास कारखाने और फैक्ट्रियां हैं जहां ज्यादातर कम पढ़ें लिखे लोग काम करते हैं जिनकी तनख्वा महीने के पहली से दस तारीख के बीच प्राप्त होती है इस दौरान गैंग सक्रिय होकर ऐसी जगहों पर पहुंच जाते हैं जहां उनके द्वारा पहले से मशीन में किसी तरह पैसे निकासी वाले द्वार पर टेप लगा दिया जाता है और अपने साजिश के अनुसार व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर ठगी को अंजाम देकर अय्याशी करते हैं।

गुरुवार को सेंट्रल नोएडा एडीसीपी शैव्या गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अंतर्जनपदीय धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा किया गया है जो एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से लोगों के एटीएम से पैसे निकाल रहे थे ये गैंग ऐसे एटीएम की जगहों को चुनते हैं जहां भीड़भाड़ लोगों का ज्यादा आना जाना होता है ऐसे एटीएम मशीनों पर कार्ड धारक द्वारा जब पैसों की निकासी की जाती है जहां से पैसे निकलते हैं वहां ये गैंग मशीन के उस जगह पर टेप लगाकर बाधित कर देते थे, इस दौरान वहां धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सदस्य पहले मौजूद होते थे और पैसे निकाल रहे व्यक्ति की मदद करने के बहाने व्यक्ति के कार्ड का पिन जान लेते और हाथ की सफाई से व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल देते थे जब वो व्यक्ति वहां से चला जाता था तो ये गैंग उस एटीएम कार्ड से विभिन्न मशीनों से कैश लिमिट तक निकासी करते थे।

इस पूरे प्रकरण में गैंग के चार सदस्य एक साथ घटनाक्रम को अंजाम देते थे पुलिस ने इनके पास 67 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के बरामद किए हैं।

ये गैंग ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे जिन्हें एटीएम की जानकारी नहीं होती थी उनका पीछा कर उनके साथ एटीएम में घुस जाया करते थे जहां पैसे निकालने के दौरान व्यक्ति परेशान होता था तो उनकी मदद करने के दौरान गैंग हाथ की सफाई से एटीएम कार्ड बदलकर पिन जानने के बाद धोखधड़ी को अंजाम देते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित