भिण्ड , अक्टूबर 7 -- मध्यप्रदेश की भिण्ड पुलिस की संयुक्त टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रुपए उड़ाने वाली एक अंतरराज्यीय ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सायबर सेल और टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बोलेरो कार, 54 एटीएम कार्ड और 1.63 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में सक्रिय थी और अब तक 40 से अधिक वारदातें कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार ऊमरी थाना क्षेत्र में १५ सितंबर को एक व्यक्ति के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ३६ हजार रुपए की ठगी की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बोलेरो कार दिखाई दी। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी दीपक तोमर के निर्देशन में विशेष टीम गठित की।
संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर कल ऊमरी स्थित वीरेंद्र ढाबा के पास बोलेरो में बैठे चार संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में चारों ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के नाम राजेश राठौर, अवधेश राठौर, बाबूजी राठौर और रवि राठौर बताए हैं, जो उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के निवासी हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, धौलपुर (राजस्थान), इटावा, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया और कानपुर (उत्तरप्रदेश) सहित तीन राज्यों के आठ से नौ जिलों में ठगी की वारदातें कर चुके हैं। भिण्ड पुलिस ने इनमें से १६ वारदातों की पुष्टि कर ली है, जबकि अन्य जिलों से भी जानकारी मांगी जा रही है।
भिण्ड जिले के ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि आरोपियों ने ठगी से मिली रकम से स्वयं की बोलेरो कार खरीदने की योजना बनाई थी, ताकि वारदात के लिए एक जिले से दूसरे जिले आसानी से जा सकें। फिलहाल बरामद बोलेरो कार उन्होंने किराए पर ली थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित