नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- कंप्यूटर हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी एचपी इंडिया ने लेजर एम 300 सीरीज का विस्तार करते हुए तीन नये मॉडल भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की है।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि एचपी लेजर 335डीएन, लेजर 335डीडब्ल्यू, और एमएफपी 355एचडीएलडब्ल्यू देश के एसबीएम, एंटरप्राइज और प्रिंट शॉप सेगमेंट के लिए एम300 मोनोक्रोम लेजर पोर्टफोलियो को मजबूत बनाते हैं। ये ऑटो-डुप्लेक्स प्रिंटर हैं जो हाई-वॉल्यूम और हाई-परफॉर्मेंस प्रिंटिंग के लिए डिजाइन की गयी इस नयी रेंज में तेज आउटपुट, कम ऑपरेटिंग लागत और बेहतर दक्षता देते हैं।

एचपी लेजर 335डीएन की कीमत 24,000 रुपये, , लेजर 335डीडब्ल्यू की 25,500 रुपये और एमएफपी 355एचडीएलडब्ल्यू की 37,875 रुपये है।

एचपी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन प्रिंटरों के निर्माण में 20 प्रतिशत रिसाइकल्ड प्लास्टिक का उपयोग किया गया है, जिससे यह देश के तेजी से विकसित हो रहे, किफायती समाधान चाहने वाले व्यवसायों की आवश्यकताओं को पूरा करता है।

नये मॉडल हाई-क्वालिटी लेजर प्रिंटिंग प्रदान करते हैं, जिसमें शार्प टेक्स्ट और बोल्ड डिटेलिंग शामिल है। साथ ही उच्च गति और विश्वसनीयता भी प्रदान करता है। कॉम्पैक्ट और ऊर्जा-कुशल डिजाइन वाली ये डिवाइस भारी वर्कलोड संभाल सकती हैं और 33 पेज प्रति मिनट तक की ऑटो-डुप्लेक्स प्रिंटिंग आसानी से करती हैं।

इस नयी प्रिंटर सीरीज में एचपी ने पहली बार ए4 कमर्शियल सेगमेंट के लिए अलग ड्रम और टोनर सिस्टम पेश किया है। इससे रिप्लेसमेंट की कुल लागत कम होती है और प्रिंटर की उम्र भी बढ़ जाती है। लेजर 335डीडब्ल्यू की 25,500 रुपये और एमएफपी 355एचडीएलडब्ल्यू में एचपी ऐप के ज़रिये मोबाइल प्रिंटिंग की सुविधा भी मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित