राउरकेला , नवंबर 18 -- केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने मंगलवार को 2025 को सेल, राउरकेला इस्पात का दौरा किया।

श्री कुमारस्वामी राउरकेला संयंत्र (आरएसपी) के दो दिवसीय दौरे पर यहां आये हैं और उनके साथ सेल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमरेंदु प्रकाश और इस्पात मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी थे।

इस अवसर पर श्री कुमारस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत सरकार राउरकेला इस्पात संयंत्र की वृद्धि और विकास के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित