मुंबई , अक्टूबर 18 -- निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 18,641 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही 16,821 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.82 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने शनिवार को वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि वित्त वर्ष के दौरान ब्याज से प्राप्त उसकी कुल आय 3.61 प्रतिशत बढ़कर 76,691 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। ब्याज से प्राप्त शुद्ध आय 31,550 करोड़ रुपये रही जो सालान आधार पर 4.8 प्रतिशत बढ़ी है।
बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) एक साल पहले के 1.36 प्रतिशत से घटकर 30 सितंबर 2025 को 1.24 प्रतिशत रही। शुद्ध एनपीए 0.41 प्रतिशत से बढ़कर 0.42 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व 91,041 करोड़ रुपये रहा जिसमें खुदरा बैंकिंग से प्राप्त आय 75,585 करोड़ रुपये रहा। समग्र आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 19,611 करोड़ रुपयेरहा।
दूसरी तिमाही में बैंक के पास औसत जमा राशि 27,105 अरब रुपये रही। चालू खाता और बचत खाते में औसत जमा राशि 8.5 प्रतिशत बढ़कर 8,770 अरब रुपये रही।
बैंक द्वारा दिये गये ऋण में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 27,692 अरब रुपये पर पहुंच गयी। इसमें खुदरा ऋण 7.4 प्रतिशत बढ़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित