सोनीपत , अक्टूबर 16 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया जब शराब के नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने हरियाणा मानव अधिकार आयोग (एचएचआरसी) के सदस्य दीप भाटिया की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की।

घटना के समय श्री भाटिया अपने स्टाफ के साथ गाड़ी में मौजूद थे और चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे थे। मुरथल थाना पुलिस प्रभारी का कहना है कि मामले में कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार दीप भाटिया की सरकारी गाड़ी मुरथल टोल से गुजर रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने और टक्कर मारने की कोशिश की। गनीमत रही कि ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी संभाल ली जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक कार ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने सरकारी वाहन ड्राइवर और एचएचआरसी अधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया के पीएसओ से गाली-गलौज की, जिसके बाद टोल प्लाजा पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद टोल कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। अभी तक मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है। फिलहाल आरोपी ड्राइवर मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित