ऊना , जनवरी 08 -- हिमाचल प्रदेश सरकार ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में निर्णायक कदम उठा रही है और हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में 297 इलेक्ट्रिक बसें शामिल कर रही है।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को कहा कि पहली प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस हैदराबाद से सोलन आ गई है। अगले दो दिनों में सोलन-शिमला मार्ग पर ई-बस का ट्रायल रन किया जाएगा। इसके बाद दूसरे मार्गों पर और राज्य भर में अलग-अलग निगम डिपो पर धीरे-धीरे ट्रायल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एक ग्रीन और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रणाली बनाने के लिए प्रतिबद्व है। इलेक्ट्रिक बसों के आने से वायु प्रदूषण काफी कम होगा, डीज़ल पर निर्भरता कम होगी और संचालन कीमत कम होगी, जिससे निगम की वित्तीय हालत मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि इस पहल से यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक, आधुनिक और भरोसेमंद परिवहन सेवाएं मिलेंगी। इसके लिए पूरे राज्य में चार्जिंग संरचनाएं भी बनायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित