रुद्रप्रयाग, 03 जनवरी 2026 (वार्ता) केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में एग्रीस्टैक योजना प्रारंभ की गई है। यह एक महत्वाकांक्षी डिजिटल कृषि पहल है, जिसका उद्देश्य किसानों से जुड़ी भूमि, फसल एवं कृषि गतिविधियों से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारियों को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रूप से संकलित करना है, जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से किसानों तक सुनिश्चित किया जा सके।

एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को डिजिटल किसान पहचान (डिजिटल फार्मर आईडी) प्रदान की जाएगी। इस पहचान से किसान की भूमि, बोई गई फसल एवं अन्य कृषि गतिविधियों की जानकारी लिंक होगी, जिससे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी।

इस योजना के माध्यम से किसानों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। फसल बीमा, ऋण एवं अनुदान जैसी सुविधाएँ समय पर उपलब्ध होंगी तथा कागजी कार्यवाही में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। साथ ही किसानों को मौसम पूर्वानुमान, कृषि संबंधी तकनीकी सलाह एवं बाजार भाव की जानकारी भी डिजिटल माध्यम से प्राप्त हो सकेगी।

एग्रीस्टैक के अंतर्गत किसानों का डेटा पूर्णतः सुरक्षित रहेगा। किसानों की स्पष्ट सहमति के बिना किसी भी प्रकार से उनके डेटा का उपयोग नहीं किया जाएगा। योजना का संचालन आईटी अधिनियम एवं लागू डेटा सुरक्षा प्रावधानों के अनुरूप किया जा रहा है।

किसान एग्रीस्टैक योजना से ग्राम स्तर पर आयोजित शिविरों, कृषि विभाग, सीएससी सेंटर अथवा विभाग द्वारा नामित कार्मिकों के माध्यम से जुड़ सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया आधार कार्ड एवं भूमि अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत पूर्ण की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित