प्रयागराज, नवंबर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल झूठा बताने के समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बुधवार को कहा कि अखिलेश यादव खुद झूठे हैं और यहीं कारण है कि सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार में सपा का कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ा है। इसके बावजूद अखिलेश यादव ने बिहार में समाजवादी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। खुद अखिलेश यादव ने बिहार में चुनाव प्रचार भी किया। उन्होने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। वह हमेशा ऐसे बयान देते हैं ताकि सनातन अपमानित हो, उसे चोट पहुंचे ताकि उन्हे वर्ग विशेष के वोट मिले।

नंदी ने कहा है कि देश की जनता बहुत ही जागरुक और समझदार है। देश की तरक्की और बिहार की खुशहाली के लिए मतदाताओं ने राजग को वोट दिया है। देश के हर राज्य में लोग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हर चुनाव में राजग को सफलता मिल रही है। बिहार में भी राजग की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इसी बौखलाहट की वजह से अखिलेश यादव बिहार चुनाव के एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं।

दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए ब्लास्ट के तार पश्चिमी यूपी और लखनऊ से जुड़ने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस देश का हर एक नागरिक आश्वस्त है,कि जिन्होंने यह ब्लास्ट किया है। उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित