बैतूल , नवंबर 01 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाकर दान पेटियों में रखी नकदी चोरी कर ली।

शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की ये दोनों घटनाएं विनोबा नगर स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर और गंज क्षेत्र के मेकेनिक चौक के पास स्थित माता मंदिर में हुईं। दोनों स्थानों पर हुई चोरी की वारदात से श्रद्धालुओं में आक्रोश है।

जैन मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर के दरवाजों के हैंडल तोड़कर अंदर घुसे और दान पेटी उठा ले गए। आज सुबह समिति सदस्य पहुंचे तो दान पेटी ऊपरी मंजिल पर टूटी हुई मिली और नकदी गायब थी। अनुमान है कि पेटी में हजारों रुपए की राशि थी।

इसी तरह, गंज क्षेत्र के माता मंदिर में भी चोरों ने तिजोरी तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ली। समिति सदस्य प्रवीण बिहारे ने बताया कि चोरी रात के अंधेरे में की गई और घटना का पता सुबह होने पर चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित