मथुरा , जनवरी 02 -- कान्हा की नगरी में 25 दिसंबर से अब तक में लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं ने ब्रज के विभिन्न मंदिरों में माथा टेका है। भक्ति का यह सैलाब पिछले वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है।

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा करीब 15 से 18 लाख के आसपास था। सुगम यातायात और बेहतर बुनियादी ढांचे के कारण इस साल 30-40 प्रतिशत अधिक श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचे हैं। विशेषकर श्री बांके बिहारी मंदिर और गोवर्धन परिक्रमा में इस बार "पैर रखने की भी जगह" नहीं दिख रही है।

उन्होने बताया कि श्रद्धालुओं की यह संख्या केवल वृंदावन तक सीमित नहीं है, बल्कि बरसाना श्री राधा रानी मंदिर में भारी भीड़ देखी गई वहीं गोवर्धन दानघाटी मन्दिर, मुखारविन्द मन्दिर,राधाकुंड के साथ पूरा सप्तकोसी परिक्रमा मार्ग भक्तों से पटा रहा। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शनों के लिए लंबी कतारें लगी रहीं।बलदेव व गोकुल दाऊ जी मंदिर और अन्य सिद्ध पीठों पर भी रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित