लखनऊ : , नवम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश की सभी गोशालाओं का निरीक्षण एक सप्ताह के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।

श्री सिंह ने सोमवार को कहा कि निराश्रित गोवंश के रखरखाव, खाद्य सामग्री, पेयजल, रोशनी तथा उपचार संबंधी सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं होगी। विशेष रूप से ठंड के मौसम को देखते हुए तिरपाल, अलाव तथा भूसा जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसी भी गोवंश की मृत्यु ठंड के कारण न हो।

विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और मंडल में तैनात अपर निदेशक प्रतिदिन कम से कम एक गौशाला का निरीक्षण करेंगे। सीवीओ स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर सभी निराश्रित गौशालाओं का सघन निरीक्षण कराएं। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

पशुधन मंत्री ने कहा कि योगी सरकार निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिया कि गोवंश शेड, खाद्य और पेयजल की चरहिया, खडंजा एवं अन्य संरचनात्मक सुविधाएं मजबूत और व्यवस्थित तरीके से निर्मित की जाएं। जहां भी अव्यवस्था या गोवंश की देखभाल संबंधी शिकायतें प्राप्त हों, वहां तत्काल सुधार सुनिश्चित किया जाए। अवस्थापना कार्यों में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित