वाराणसी , जनवरी 04 -- त्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने अगस्त 2025 को सारनाथ थाना क्षेत्र में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी एवं एक लाख रुपये के इनामी शूटर अरविंद यादव उर्फ फौजी उर्फ कल्लू यादव को शनिवार देर रात सराय मोहना में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने बताया कि कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या करने वाले इनामी शूटर अरविंद यादव उर्फ फौजी उर्फ कल्लू यादव पुत्र संतु प्रसाद, निवासी ग्राम सिमरहाफैज, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर का रहने वाला है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सलारपुर और सराय मोहना के आसपास पहुंच रहे हैं। पुलिस टीम और एसओजी ने घेराबंदी की तो एक बदमाश बाइक से फरार हो गया, जबकि दूसरे ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कल्लू यादव के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके दूसरे साथी की तलाश में दबिश जारी है। इसके पास से एक असलहा भी बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित