सुकमा , अक्टूबर 17 -- छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने थाना कोन्टा क्षेत्र में एक लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

गिरफ्तार नक्सली मुचाकी मंगा (24) कोन्टा एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत था और उस पर कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस बल और 218 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने उसकावाया और नुलकातोंग के बीच जंगल में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह फरवरी-मार्च 2025 में कोन्टा एरिया कमेटी के इंचार्ज वेट्टी मंगड़ू और अन्य नक्सली नेताओं के साथ मिलकर दो अलग-अलग स्थानों पर 5-5 किलोग्राम के आईईडी लगाने की योजना में शामिल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित