ऋषिकेश , दिसंबर 28 -- उत्तराखंड में रिषीकेश के डोईवाला क्षेत्र में हुयी एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मामूली विवाद के बाद हुई आपसी मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी बाद में मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को बताया कि 24 दिसंबर को लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास दीपक (निवासी ऋषिनगर, सहस्त्रधारा रोड) का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक की पत्नी ज्योति की तहरीर पर 25 दिसंबर को थाना रायपुर में नामजद अभियुक्त भुवनेश चंद्र उर्फ जॉनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर में आरोप लगाया गया कि जॉनी दीपक को अपने साथ ले गया था और उसकी हत्या कर दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने जांच के दौरान जॉनी के साथ नाथीराम की संलिप्तता भी उजागर की। इसके बाद जौलीग्रांट क्षेत्र से भुवनेश चंद्र और नाथीराम को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी सीज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित