नवी मुंबई , अक्टूबर 31 -- भारतीय महिला टीम की धाकड़ बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स ने कहा कि मुश्किल महीने के बाद मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचना 'एक सपने जैसा' लगा।

ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार रात सेमीफाइनल में हराने के बाद भावुक रॉड्रिग्स ने कहा, "आज यह मेरे 50 या 100 रन की बात नहीं थी, आज बस भारत को जिताना था। मुझे पता था कि मुझे कुछ अवसर मिले, लेकिन मुझे लगा कि भगवान ने सब कुछ लिखा हुआ था। मैं मानती हूं कि अगर आप सही इरादे से सही काम करते हैं, तो वो हमेशा आशीर्वाद देते हैं। मुझे लगता है जो कुछ भी हुआ, वह बस इसी पल के लिए निर्धारित था। यह महीना बहुत कठिन था। यह सब एक सपना जैसा लगता है और अब तक विश्वास नहीं हो रहा।"भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर एकदिवसीय इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य 339 रन सफलतापूर्वक हासिल किया है। शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद रॉड्रिग्स तीसरे नंबर पर दूसरे ओवर में बल्लेबाजी शुरू की और अंत तक 127 रन पर नाबाद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित