रायगढ़ , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भारत , श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ एक भव्य सरदार पटेल स्मृति पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

सांसद राधेश्याम राठिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य सरदार पटेल स्मृति पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

श्री राठिया ने बताया कि यह पदयात्रा 12 नवम्बर को घड़घोड़ा से तमनार तक निकाली जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल के योगदान और उनके "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।

उन्होंने बताया कि पदयात्रा के मार्ग में पाँच प्रमुख पड़ाव बनाए गए हैं, जहाँ सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान 150 से अधिक नए सामाजिक संगठनों का गठन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में लगभग 1500 से 2000 सहभागी शामिल होंगे, जिनमें युवा वर्ग, छात्र, एनएसएस, आरएसएस, महिला समूह एवं विभिन्न सामाजिक संगठन सक्रिय भागीदारी निभाएँगे।

इसके साथ ही, कार्यक्रम के अंतर्गत स्वदेशी मेला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला स्व-सहायता समूहों और बिहान की दीदियों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि ''एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत'' के संकल्प को सशक्त बनाने के लिए इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम शामिल किए जाएँगे।

कार्यक्रम का समापन भव्यता और उत्साह के साथ किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित