रांची, सितम्बर 27 -- ेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत आज सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, गांधीनगर, रांची में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कंपनी की प्रमुख हरित पहल "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम में सीसीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह, पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (वित्त), हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (मानव संसाधन), चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (तकनीकी/संचालन), तथा पंकज कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने मिलकर पौधारोपण किया और हरित पर्यावरण की दिशा के संकल्प को दोहराया। इस दौरान बड़ी संख्या में सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई।
इस अवसर पर महिला सफाई कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" के तहत आज कुल 30 फलदार पौधों का रोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरित विरासत के प्रतीक हैं।
यह कार्यक्रम सीसीएल द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 का हिस्सा है, जो 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक विभिन्न जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
कंपनी द्वारा पहले भी इस अभियान के तहत कई जागरूकता गतिविधियाँ, संगोष्ठियाँ और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित