देहरादून , अक्टूबर 30 -- उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष महोत्सव एक नवंबर को इगास उत्सव के साथ शुरु होगा।
उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद् की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने गुरुवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य के लोक उत्सव ईगास (बग्वाल) को पूरे राज्य में धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमें राज्य भर में होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न जन प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ हो जाएगा।
श्रीमती भट्ट ने बताया कि पहली नवंबर को मुख्यमंत्री आवास में भी ईगास पर्व को धूम धाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजत जयंती पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का सांस्कृतिक मंचन देहरादून स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र में 01 से 09 नवम्बर तक किया जायेगा। जिसमें विभिन्न हिमालय राज्यों से भी लोग प्रतिभाग करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित