लखनऊ , अक्टूबर 13 -- भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या एक बार फिर दिव्यता और भक्ति के आलोक में जगमगाने को तैयार है। आगामी दीपोत्सव-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष के आयोजन में 26 लाख से अधिक दीपों का प्रज्ज्वलन और 2100 श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक महाआरती के साथ दो नए विश्व कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष दीपोत्सव को वैश्विक स्वरूप देने के उद्देश्य से 'एक दीया राम के नाम' ऑनलाइन अभियान शुरू किया गया है। श्रद्धालु अब ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे और प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर पाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से विश्वभर से भक्त डिजिटल दीप जलाकर इस पावन उत्सव में सहभागी बन सकते हैं। ऐप पर तीन विशेष पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमे पहला राम ज्योति पैकेज (2100) है। इसमें रोली, सरयू जल (पीतल के लोटे में), अयोध्या रज, रामदाना, मिश्री, रक्षा सूत्र, हनुमान गढ़ी के लड्डू और चरण पादुका (खड़ाऊ) जैसे आठ पवित्र घटक शामिल है। ऑनलाइन संकल्प पूर्ण करने पर यह पवित्र प्रसाद सीधे श्रद्धालुओं के घर भेजा जाएगा।
सीता ज्योति पैकेज (1100) माता सीता को समर्पित इस पैकेज में रोली, सरयू जल, रामदाना, रक्षा सूत्र और हनुमान गढ़ी के लड्डू शामिल है। इसी तरह लक्ष्मण ज्योति पैकेज (501) में रोली, अयोध्या रज, रामदाना, रक्षा सूत्र और मिश्री शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित