बारां , नवंबर 04 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा सीट के हो रहे उपचुनाव में अब पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के सक्रिय होने से सियासी पारा चढ़ गया है। राज्य की दो बार मुख्यमंत्री रहीं श्रीमती राजे सोमवार रात को ही बारां पहुंच गयीं थी। श्रीमती राजे के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह दिखाई दिया।
कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दौरे के बाद अचानक श्रीमती राजे का अपने पुत्र एवं सांसद दुष्यंत सिंह के गृह क्षेत्र में आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले श्रीमती राजे के सक्रिय नहीं होने को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थीं।
मंगलवार को बारां स्थित सांसद कार्यालय पर श्रीमती राजे ने पत्रकारों से कहा कि मतदाताओं का पहला हक है कि अपने घर के व्यक्ति का समर्थन करें। विकास के लिए हमारी सरकार को चुनें, जनता का विश्वास हमारे लिए कर्ज है, उसे चुकाना ही पड़ेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित