नई दिल्ली , अक्टूबर 14 -- राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गिरफ्तारी में पुलिस टीम ने एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक पीछा करने और हाथापाई के बाद एक आदतन अपराधी को दबोचा।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि आर.के. पुरम थाना पुलिस ने एक फरार घोषित बदमाश राजेश राव (35 ) को गिरफ्तार किया है, जो पहले से ही लूट, झपटमारी, आर्म्स एक्ट और चोरी के 22 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। 11-12 अक्टूबर की रात, गश्त के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे राजेश को रोका, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस टीम ने एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक उसका पीछा किया और राम मंदिर, अफ्रीका एवेन्यू रोड के पास उसे घेर लिया।
राजेश ने पिस्टल निकालकर फायर करने की कोशिश की, लेकिन कांस्टेबल रोमी ने चतुराई से उसे धक्का दिया और अन्य स्टाफ की मदद से हथियार सहित काबू कर लिया। उसके पास से एक भरी हुई सिंगल शॉट पिस्टल और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित