पटना , दिसंबर 25 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ से अधिक नौकरी एवं रोजगार सृजन का लक्ष्य पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है।

श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ से अधिक नौकरी एवं रोजगार सृजन का लक्ष्य पूरा करने के लिये नीतीश सरकार की पहली बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह समिति राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने से संबंधित योजनाओं के कार्यान्वयन का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने नौ पुराने चीनी मिलों के पुनरुद्धार और 25 नई चीनी मिलों को चरणबद्ध तरीके से स्थापित करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के युवाओं को बडे़ पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे, साथ ही किसानों को भी लाभ मिलेगा।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास की गति को नई उंचाई देने के लिए सरकार प्रौद्योगिकी और सेवा आधारित नवाचारों पर विशेष ध्यान दे रही है और न्यू एज इकोनॉमी के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के विशाल युवा मानव संसाधन को ध्यान में रखते हुए राज्य को पूर्वी भारत का प्रमुख टेक्नोलॉजी हब बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके अंतर्गत डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगाटेक सिटी और फिनटेक सिटी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनायें स्थापित की जायेंगी।

श्री कुशवाहा ने कहा कि उद्योगों के व्यापक नेटवर्क और रोजगार सृजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिससे बिहार को आर्थिक प्रगति, तकनीकी विकास और युवाओं के सशक्तिकरण का मॉडल राज्य के रूप में स्थापित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित