जालौन , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में मानक अनुरूप सामग्री का ही उपयोग सुनिश्चित हो तथा गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अधिकारी नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करें। साथ ही जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनका तत्काल संबंधित विभागों अथवा संस्थाओं को हैंडओवर कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित