धार , जनवरी 7 -- एक कप चाय व रहवासियों से सार्थक चर्चा अभियान के तहत नगर के कुम्हार खड्डा क्षेत्र में प्रशासन की ओर से जनसंवाद बैठक आयोजित की गई। बैठक में एएसपी विजय डावर, सीएसपी सुजावल जगा, अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता, डीएसपी आनंद तिवारी, तहसीलदार आशीष राठौर, थाना प्रभारी कोतवाली दीपक सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी नौगांव हीरू सिंह रावत ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान शहर की कोतवाली पुलिस द्वारा रहवासी क्षेत्रों में पहुंचकर आम नागरिकों से संवाद किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने चाय पर चर्चा का आयोजन कर लोगों की मन की बातें सुनीं और उन्हें जागरूक किया।
एएसपी विजय डावर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चाइना डोर से पतंग न उड़ाई जाए और आगामी त्यौहार शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाएं। उन्होंने एआई से बने वीडियो व फोटो से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में भी नागरिकों को जानकारी दी।
सीएसपी सुजावल जगा ने साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लालच में आकर ओटीपी या बैंक खाते की जानकारी साझा न करें। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने से बचने और किसी भी संदिग्ध सूचना की पहले पुलिस को जानकारी देने की अपील की। साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने की समझाइश दी गई।
बैठक में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। थाना कोतवाली ग्रुप के पेम्पलेट वितरित किए गए, जिनमें बारकोड के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप से समाज को जोड़ा गया है। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने क्षेत्रवासियों से अपने किराएदारों की जानकारी पुलिस को देने का अनुरोध किया। बैठक में क्षेत्र के पार्षद रवि मेहता, कन्हैया लाल यादव, पराग अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित