बारां , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव- 2025 के तहत गुरुवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र खारिज हुआ है।
निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुल 21 अभ्यर्थियों द्वारा नाम नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए थे। संवीक्षा के दौरान उर्मिला जैन (कांग्रेस) का नामांकन पत्र खारिज हुआ। इसके बाद अब कुल 20 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।
निर्वाचन विभाग के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवम्बर को मतदान होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित