पटना , नवंबर 24 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को कहा कि एक्सप्रेसवे एवं रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना विभाग की प्राथमिकता रहेगी।
श्री नवीन ने पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग राज्य के समग्र विकास की रीढ़ है। प्रदेश की सुदृढ़ सड़क नेटवर्क से आर्थिक, सामाजिक तथा औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल रही है।
मंत्री श्री नवीन ने कहा कि अगले पांच सालों में एक्सप्रेसवे एवं रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को ससमय धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्य किया जायेगा।इसके साथ ही प्रगति यात्रा के दौरान घोषित परियोजनाओं को प्राथमिकता पर पूर्ण करने पर जोर दिया जायेगा। वहीं, मॉनिटरिंग प्रणाली को टेक्नोलॉजी के माध्यम से और भी सशक्त करने एवं पथ निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
श्री नवीन ने कहा कि विभाग कालक्ष्य केवल सड़कों का निर्माण करना नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण, समयबद्ध कार्य और पारदर्शिता के साथ विकास को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार नेतृत्व में विभाग अगले पांच वर्षो में ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने, पर्यटन स्थलों तक बेहतर मार्ग उपलब्ध कराने तथा औद्योगिक गलियारों को राज्य के अन्य हिस्सों से जोड़ने की विभिन्न योजनाओं पर तेजी से काम करेगा। साथ ही, पुराने एवं क्षतिग्रस्त मार्गों को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस परफॉर्मेंस-बेस्ड रोड मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट (ओपीआरएमसी) के तहत शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में विभाग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाने, निर्माण गुणवत्ता की निगरानी के लिए डिजिटल सिस्टम अपनाने तथा सड़क सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएँगे। जनता की समस्याओं एवं सुझावों के समाधान के लिए शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म की दिशा में भी काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह विश्वास दिलाते है कि सरकार की विकासोन्मुखी सोच के अनुरूप, पथ निर्माण विभाग राज्य की प्रगति को नई दिशा देगा। जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए विभाग दोगुनी रफ्तार से कार्य करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित