जम्मू , जनवरी 04 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के अलग-अलग जिलों के 25 युवाओं के एक समूह को 10 दिन के शैक्षणिक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सांप्रदायिक सद्भाव यात्रा के लिये हरी झंडी दिखायी।

श्री सिन्हा ने युवाओं से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस यात्रा के दौरान, छात्र और उभरते युवा नेता चंडीगढ़, हरियाणा और शिमला सहित कई जगहों का दौरा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित