जमशेदपुर , नवंबर 25 -- झारखंड के जमशेदपुर में स्थित देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ - जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने अपने फ्लैगशिप पीजीडीएम (बिजनेस मैनेजमेंट) प्रोग्राम में 9 नए अंतरराष्ट्रीय स्पेशलाइजेशन ट्रैक शुरू करने की घोषणा की है।
ये ट्रैक अमेरिका और फ्रांस की चार शीर्ष यूनिवर्सिटियों-जॉर्ज वॉशिंगटन बिजनेस स्कूल, सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी, रटगर्स बिजनेस स्कूल और पेरिस की सोरबॉन बिजनेस स्कूल-के साथ साझेदारी में तैयार किए गए हैं।
इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को एक्सएलआरआइ की पीजीडीएम (बीएम) डिग्री के साथ साझेदार विदेशी विश्वविद्यालयों से एमएस या एमबीए की डिग्री भी मिलेगी। एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर एस. जॉर्ज एसजे ने कहा कि यह पहल भारतीय छात्रों के लिए वैश्विक स्तर पर करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।
फिलहाल 2026-28 बैच के लिए निर्धारित 9 स्पेशलाइजेशन ट्रैक्स में इंटरनेशनल बिजनेस, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिटिक्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मार्केटिंग, हेल्थकेयर एनालिटिक्स एंड इंटेलिजेंस और हेल्थकेयर मैनेजमेंट शामिल हैं। इनमें से अधिकांश को 'स्टेम-डिज़ाइनेटेड' श्रेणी में रखा गया है, जिससे छात्रों को अमेरिका में तीन साल तक ओपीटी (वर्क परमिट) की पात्रता मिलेगी। वहीं फ्रेंच ट्रैक के तहत एक वर्ष का नवीकरणीय रेजिडेंस परमिट भी मिलेगा।
एक्सएलआरआइ का कहना है कि प्रत्येक स्पेशलाइजेशन में 400 घंटे से अधिक का डोमेन-स्पेसिफिक कंटेंट होगा और छात्रों को दोनों संस्थानों के करियर फेयर और प्लेसमेंट अवसरों का लाभ मिलेगा। दोहरी डिग्री की यह सुविधा साझेदार विश्वविद्यालयों की स्कॉलरशिप के कारण अपेक्षाकृत कम खर्च पर उपलब्ध होगी।
इस प्रोग्राम की संरचना के तहत पहला वर्ष एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में कोर करिकुलम पर केंद्रित होगा, जबकि दूसरे वर्ष छात्र अपने स्पेशलाइजेशन के लिए पार्टनर यूनिवर्सिटी में अध्ययन करेंगे।
प्रवेश प्रक्रिया एक्सएलआरआइ के सामान्य पीजीडीएम (बीएम) प्रोग्राम के समान होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जेट) 2026 के माध्यम से आवेदन करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म में अंतरराष्ट्रीय ट्रैक की प्राथमिकता देनी होगी। पात्रता के लिए उम्मीदवार के पास 10 2 के बाद चार वर्षीय फुल-टाइम ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित