अहमदाबाद , अक्टूबर 18 -- एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने गुजरात के सुरेंदरनगर में अपने 100 मेगावॉट के विंड पावर प्रोजेक्ट का पहला चरण शुरू किया है।
गुजरात एनर्जी डेवलपमेन्ट एजेंसी (जीईडीए) और पश्चिमी गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) के अधिकारियों ने परियोजना की शुरुआत की शनिवार को पुष्टि कर बताया कि जल्द ही औपचारिक प्रमाणपत्र जारी होने की उम्मीद है। अट्ठाइस मेगावॉट का पहला चरण, 100 मेगावॉट एक्मे ईकोक्लीन विंड प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे पूरी तरह से चरणों में शुरू किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के साथ कंपनी की कुल संचालन क्षमता 2890 मेगावॉट से बढ़कर 2918 मेगावॉट पर पहुंच गयी है। भारत के सबसे बड़े पवन ऊर्जा संसाधन क्षेत्रों में से एक के रूप में यह परियोजना भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित