लखनऊ , अक्टूबर 24 -- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों में फॉर्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए पहले चरण का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। इस बार अभ्यर्थियों की भारी संख्या के चलते पहले ही राउंड में पिछले दो वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है।

आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष पहले चरण में कुल 4345 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। यह संख्या वर्ष 2023 में भरी गई 2816 सीटों और 2024 में भरी गई 2988 सीटों की तुलना में लगभग दोगुनी है। इस चरण के लिए कुल 4620 अभ्यर्थियों ने च्वॉइस फिलिंग की थी। आवंटित अभ्यर्थियों को 25 और 26 अक्टूबर को अपनी सीट की पुष्टि के लिए शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अगले चरण की च्वॉइस फिलिंग 27 और 28 अक्टूबर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित