वाराणसी , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जिला उद्यान अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत एक हेक्टेयर क्षेत्र में आम की बागवानी करने पर विभाग द्वारा 1.25 लाख रूपये (सामान्य) तथा अमरूद की उच्च घनत्व बागवानी पर दो लाख रूपये इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान प्रथम वर्ष में दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत फार्म गेट पैक हाउस की स्थापना पर 25 लाख रूपये इकाई लागत की 50 प्रतिशत राशि, गांव के निकट कोल्ड स्टोरेज हेतु मोबाइल प्री-कूलिंग यूनिट पर पांच लाख रूपये प्रति मीट्रिक टन की इकाई लागत पर 35 प्रतिशत, कोल्ड रूम (स्टेजिंग) पर 52 लाख रूपये इकाई लागत की 35 प्रतिशत राशि तथा सौर ऊर्जा आधारित शीतगृह पर 35 प्रतिशत राज्य सहायता अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जा रही है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापना पर बैंक ऋण के साथ 35 प्रतिशत अनुदान तथा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत लघु प्रसंस्करण इकाई की स्थापना पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम दो लाख रूपये तक) अनुदान दिया जा रहा है। योजना के तहत एक हेक्टेयर क्षेत्र में छोटी पौध नर्सरी स्थापना पर 10 लाख रूपये तक का अनुदान उपलब्ध है।
वहीं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई (टपक सिंचाई) प्रणाली स्थापित करने पर 90 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
उद्यान विभाग योजना के अंतर्गत दो दिवसीय तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत एक दिवसीय निःशुल्क कृषक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इच्छुक किसान अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए जिला उद्यान कार्यालय, वाराणसी से संपर्क कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित