नयी दिल्ली , नवंबर 13 -- देश के दूरदराज के आदिवासी गावों में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के 597 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अत्यंत प्रतिस्पर्धी मानी जाने वाली जेईई मेन और जेईई एडवांस तथा नीट परीक्षा 2024 -25 में सफलता हासिल कर रिकार्ड बनाया है।
आधिकारिेक आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 230 एकलव्य आदर्श विद्यालयों में 101 विद्यालयों के छात्रों ने इन परीक्षाओं में यह सफलता हासिल की है। इन विद्यालयों में बारहवीं तक की शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। जेईई मेंस परीक्षा में 219 छात्र, जेईई एडवांस में 34 तथा नीट परीक्षा में 344 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इससे पहले 2023-24 की जेईई मेन परीक्षा में 16 तथा नीट में 6 और 2022-23 में मेन में दो छात्रों को सफलता मिली थी।
आदिवासी मामलों के मंत्रालय के अनुसार देश में गत 31 जुलाई कुल 722 एकलव्य विद्यालय स्वीकृत हैं जिनमें 485 विद्यालय कार्यशील हैं। आवासीय विद्यालयों में 2024-25 में 1,38,336 छात्र नामांकित थे। इन एकलव्य विद्यालयों के संचालन के लिए मंत्रालय ने 68,418 लाख रुपये की निधि जारी की थी। इन विद्यालयों की स्थापना योजना की योजना 1997-98 में बन गयी थी।
मंत्रालय का कहना है कि एकलव्य विद्यालय स्थानीय आदिवासी समुदाय के बच्चों को सीधे तौर पर उच्च स्तर की मुफ्त शैक्षणिक व्यवस्था प्रदान करने में मददगार साबित हुआ है। इन विद्यालयों में आदिवासी बच्चों को सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढाई अपने परिवेश में प्राप्त करने का अनमोल अवसर मिलता है। सरकार का कहना है कि इन स्कूलों में सभी आवश्यक और बेहतर सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है।
सरकारी आंकड़ों का कहना है कि 2024-25 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी में प्रवेश के लिए इन संस्थानों के बच्चों ने रिकार्ड बनाया है। इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई में इन बच्चों ने रिकार्ड बनाया है। जेईई राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है जो दो चरणों जेईई मेन और जेईई एडवांस के रूप में होती है। जेईई मेन एक जाँच परीक्षा है जिसमे उन उम्मीदवारों का चयन होता है जो जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठने लायक होते है। इस परीक्षा में चयनित छात्रों को आईआईटी में एडमिशन मिलता है। समूचे देश में करीब 23 आईआईटी संस्थान हैं। इसी तरह नेशनल एलिजिबिलिटी सह एंट्रेंस टेस्ट यानी एनईईटी (नीट) भी एक सामान्य परीक्षा है जिसमें देश भर के मेडिकल कालेजों में एडमिशन के लिए छात्र चयनित होते है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित