बैतूल, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही क्षेत्र स्थित जामझिरी के एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रावास में सीढ़ियों से गिरे छात्र की आज भोपाल एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई।
कक्षा सात का छात्र साहित्य परते अपने बड़े भाई के साथ छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार शाम वह चौथी मंजिल से बाथरूम जाने के बाद लौट रहा था। इसी दौरान पहली और दूसरी मंजिल के बीच की सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में चोट आने पर उसे भोपाल रेफर किया गया।
थाना प्रभारी अरविंद धुर्वे ने बताया कि छात्र का भोपाल एम्स में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उसके शव को बैतूल लाया जाएगा। उन्होंने आशंका जताई कि छात्र रेलिंग से नीचे गिर गया। घटना का कोई चश्मदीद नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में भी स्पष्ट कुछ नहीं दिखा। अन्य छात्रों ने उसे गिरा हुआ देखा, तब घटना की जानकारी मिली। सिर में आई गंभीर अंदरूनी चोट उसकी मौत का कारण बनी।
वहीं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक जैन ने पुष्टि की कि छात्र का शव भोपाल से लाया जा रहा है और परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रकरण तैयार कर दिल्ली भेजा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित