अयोध्या , नवम्बर 07 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पखवारा के अवसर पर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 नवम्बर को एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो हनुमान मंदिर पूरा बाजार से गंगौली तक निकलेगी।

इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अयोध्या विधानसभा की बैठक भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक में पदयात्रा को ऐतिहासिक और जनसंपर्क अभियान के रूप में मनाने की रणनीति बनी। जिसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित