वाराणसी , दिसंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को एएनटीएफ की थाना झांसी इकाई ने वाराणसी से अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 950 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
एएनटीएफ अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गुरुवार को वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र अंतर्गत मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लक्ष्मीशंकर उपाध्याय के रूप में हुई है, जो मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से हेरोइन के साथ एक अर्टिगा कार, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 550 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि प्रयागराज, मिर्जापुर और वाराणसी के रास्ते अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इसी क्रम में एएनटीएफ की टीम को सक्रिय किया गया और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी शुरू की गई। सूचना की पुष्टि होने पर टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को धर दबोचा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित