मुंबई , दिसंबर 02 -- महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू) ने शहर के एक स्पा पर छापा मारकर देहव्यापार गिरोह से छह महिलाओं को बचाया और उसके मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज बताया कि पुलिस की एएचटीयू इकाई ने वाशी के जुहूगांव के सेक्टर 11 में अर्पणा सैलून एंड स्पा में गलत काम होने की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए वहां से छह महिलाओं को बचाया और सभी को आश्रय गृह भेज दिया गया।
अभियान के दौरान पुलिस को छह महिलाएं मिलीं जिन्होंने बताया कि उन्हें मसाज सर्विस देने की आड़ में देहव्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा था।
पुलिस ने स्पा की मैनेजर असीमा रॉबिन घोष (34) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पार्टनर नूर आलम शेख अभी भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक स्पा में हर ग्राहक से 6,000 रुपये वसूल किए जा रहे थे और महिलाओं को देहव्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित