भुवनेश्वर , अक्टूबर 30 -- एल्युमीनियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआई) ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और वित्त मंत्रालय से देश को एल्युमीनियम की कमी से बचाने और घरेलू उत्पादकों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।

एएआई ने निम्न-गुणवत्ता वाले एल्युमीनियम और स्क्रैप के बढ़ते आयात पर चिंता व्यक्त की और चेतावनी दी कि बढ़ते वैश्विक आयात शुल्क और गैर आयात शुल्क अवरोधों के बीच भारत के डंपिंग ग्राउंड बनने का जोखिम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित